उत्तराखंड जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है ? Which is the best time to visit uttarakhand ?

उत्तराखंड जाने के लिए सबसे अच्छा समय ?

उत्तराखंड
आने के लिए मार्च
से जून और सितंबर से
नवंबर तक का समय
सबसे अच्छा माना जाता है। राज्य में पूरे साल अद्भुत मौसम का अनुभव होता
है। ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और चार धाम
यात्रा गर्मियों के दौरान सबसे
लोकप्रिय गतिविधियाँ हैं, जो उत्तराखंड में
भी चरम मौसम है।

उत्तराखंड स्वर्ग से कम नहीं है | उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है | मै दिल्ली में रहता हूँ और आप सभी जानते है की दिल्ली मई और जून में ज्यादा गर्मी पड़ती है | इस गर्मी से बचने के लिए हमेशा में अपने होमटाउन उत्तराखंड टिहरी  गढ़वाल चला जाता हूँ | 
मै अपने गावँ से बहुत ही प्रेम करता हूँ और हमेशा जुड़ा रहता हूँ | भारत का सबसे सुंदर प्रदेश उत्तराखंड है | 
नीचे आप देख सकते है मेरे गावँ की फोटो 

यही मेरा जन्म हुआ है | गावँ जा कर अद्भुत शांति का अनुभव होता है | उत्तराखंड एक बहुत ही शांत और सुन्दर प्रदेश है | आपको मौका मिले तो उत्तराखंड जरूर आएं | आपके सारे दर्द दूर हो जाएँगे उत्तराखंड आ कर | उत्तराखंड की हवा और पानी किसी अमृत से कम नहीं हैं | 
जी हां, अगर आप किसी ऐसी जगह जाने की सोच रहे हैं जहां रोमांच के साथ-साथ बहुत सारी मस्ती और शांति भी हो, तो ये सभी उत्तराखंड में मिल जाएंगे


उत्तराखंड में राफ्टिंग

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के लिए मार्च से मई और सितंबर से नवंबर तक का समय सबसे अच्छा है।अगर आपको  राफ्टिंग करना चाहते है तो उत्तराखंड में ऋषिकेश आएं | आप ऋषिकेश में आएं यहां आपको राफ्टिंग की ऑफिस मिल जाएँगे वहां से आप बुकिंग कर सकते है | आप ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है | 
ऋषिकेश उत्तराखंड में बेस्ट राफ्टिंग पैकेज

राफ्टिंग पॉइंट्स दूरी की कीमत

शिवपुरी से ऋषिकेश तक 16 किलोमीटर 1000 रु
मरीन ड्राइव से शिवपुरी तक 12 किलोमीटर 600 रु
मरीन ड्राइव से ऋषिकेश 28 किलोमीटर 1600 रु
बाराहमपुरी से ऋषिकेश तक 9 किलोमीटर 600 रु 

उत्तराखंड में कैंपिंग 

अगर आपको adventure का शौक है तो उत्तराखंड आना होगा | आप ऋषिकेश में आएं यहां आपको कैंपिंग की ऑफिस मिल जाएँगे वहां से आप बुकिंग कर सकते है | आप ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है | कैंपिंग में आपको पैकेज मिलता है जिसमे आपका रुकना , खाना-पीना, राफ्टिंग आदि मिल जाता है | 
कैंपिंग के साथ-साथ आप उत्तराखंड में और कई तरह के adventure का भरपूर आनंद ले सकते है | 

स्कीइंग, औली 

औली एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यह खूबसूरत जगह समुद्र तल से 2800 मीटर ऊपर है। ऊपर स्थित है। यह स्थान ओक के किनारे की ढलानों और वर्दांत शंकुधारी जंगलों के लिए जाना जाता है। यात्री सेब के बाग और हरे देवदार के पेड़ देख सकते हैं क्योंकि वे इन ढलानों से गुजरते हैं। आप पूरा आनंद ले सकते है स्कीइंग का उत्तराखंड में 

ट्रेकिंग, उत्तराखंड

उत्तराखंड, ऊंचे पहाड़ों, मैदानों से घिरे प्रकृति के मनोरम दृश्य को देखकर लोगों के मन में एक अलग ही अनुभूति होती है। आप जहां भी देखते हैं, प्रकृति की सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखा जाता है। इन सुंदरता के बीच एक ट्रेकिंग यात्रा इतनी सुखद होगी, है ना? हर साल लाखों ट्रेकर्स ट्रेकिंग के लिए यहां पहुंचते हैं। उत्तराखंड में ट्रेकिंग एक दर्शनीय ट्रेक है, जिसमें हर की दून ट्रेक, केदारताल ट्रेक, रुद्रनाथ ट्रेक, गोमुख ट्रेक, रूपकुंड ट्रेक आदि शामिल हैं।  ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड से अच्छी जगह ओर कोई नही हो सकती |

आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs)
के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें  हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *