Marriage Customs in Uttarakhand | उत्तराखंड में विवाह रीति-रिवाज
Ravi Paliwal Vlogs/Blogs
SUBSCRIBE now YOUTUBE
Ravi Paliwal Vlogs | Marriage Customs in Uttarakhand | Uttarakhand Dance & Travel
इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा की कैसे उत्तराखंड में विवाह में सब लोग मिल जूल कर काम करते है । दोस्तों आपको मेरे ब्लॉग पर आगे भी उत्तराखंड से जुड़े पोस्ट मिलते रहेंगे । उत्तराखंड आज पलायन होने की वजह से अब लोग रीति रिवाज भूलते जा रहे है । मेरे इस ब्लॉग से अगर पूरी दुंनिया तक उत्तराखंड की खूबसूरती पहुँचती है तो मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी | दोस्तों आपको भविष्य में भी मीरे ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट मिलते रहेंगे ।
आप देखंगे की उत्तराखंड एक बहुत ही सुंन्दर प्रदेश है | भारत में जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है |
आप ऊपर जो वीडियो है उसे एक बार जरूर देखिए आप मेरी बातो को महसूस कर पाएंगे | हमारे उत्तराखंड में जब भी विवाह का कार्यकर्म होता है तब सभी लोग गाउँ के एक साथ मिल कर पुरे विवाह में अपना पूरा योगदान देते है | विवाह कार्यकर्म 3-4 दिन तक चलता है | पुरे गाँव में 3 – 4 दिन बड़ा हर्षो -उल्लास रहता है |
आज भी वो दिन बहुत याद आते है | में तो खेर आज भी उत्तराखंड जाने का कोई मौका नहीं छोड़ता क्योकि मुझे आज भी अपनी जन्म भूमि से बहुत प्यार है | जो भी मेरे ब्लॉग को पढ़ रहा हो और वो उत्तराखंड से हो तो आपसे मेरा अनुरोध है की उत्तराखंड देव भूमि में आते – जाते रहे |
आज कोरोना की बीमारी में भी लोगो को अपना उत्तराखंड याद आया है | बहुत सुन्दर है हमारी देव भूमि | मेरा यही ब्लॉग विदेश में भी पढ़ा जा रहा होगा तो वो लोग भी उत्तराखंड से बहुत हे प्रेम करते है | वो लोग भी विदेशों से हर साल उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए आते है | जब वो लोग विदेशों से आ सकते है आप लोग भारत में रह कर भी क्यों उत्तराखंड नहीं आ सकते | आपकी सारे दुख दर्द खुद दूर हो जाएंगे आप एक बार उत्तराखंड तो आइये | मेरे ब्लॉग्स अच्छा लगे तो मुझे अपना प्यार यूटुब, फेसबुक, और ट्विटर पर भी दीजिये |
भारत 28 सुंदर राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों का देश है। प्रत्येक राज्य कई मायनों में दूसरे से अलग है। प्रत्येक राज्य की अपनी भाषा है |
परंपराओं, रीति-रिवाजों, रीति-रिवाजों आदि में विविधता में एकता और परंपराएँ भारत की बेहतरीन विशेषताओं में से एक हैं। भारत अपने गौरव के लिए प्रतिष्ठित है |
संस्कृति और रीति-रिवाज और उनमें से एक भारतीय विवाह है। प्रत्येक राज्य की अपनी शैली, अपनी शैली और यहां तक कि शादी का तरीका भी है।
उत्तराखंड भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है। गढ़वाल और कुमाऊँ इस राज्य के दो क्षेत्र हैं। गढ़वाल आश्चर्यजनक पहाड़ियों से घिरा एक सुंदर क्षेत्र है |
हर जगह सुरम्य वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता। इसके अलावा, यह अपनी शानदार शादी की परंपराओं के साथ-साथ मेहमानवाज़ी के लिए प्रसिद्ध है
आज समय बदल गया है, लेकिन कुछ रीति-रिवाज अभी भी इस क्षेत्र में समान हैं क्योंकि पूर्व-विवाहित विवाह को प्राथमिकता दी जाती है, कुंडली मिलान भावी वर और वधू, परिवार की स्थिति, कठोर जाति व्यवस्था आदि।
इस समारोह में कैसे सब गाँव के लोग मिल जूल कर काम करते , आज उत्तराखंड से सब लोग पालयन कर चुके है । ऊपर वीडियो का लिंक है आप जरूर देखिए छोटी से जलक आपको देखने को मिलेंगे उत्तराखड के विवाह की ।
उपरोक्त सभी चरणों का पालन करने के बाद सगाई समारोह गढ़वाली शादी का अगला महत्वपूर्ण चरण है। परंपरा से, शादी की बारात का नेतृत्व किया जाता है |
सफेद ध्वज जिसे निस ~ चिह्न के रूप में जाना जाता है ~ (दूल्हे का प्रतिनिधित्व करते हैं) पारंपरिक बैंड के साथ शहनाई, पिप्पार, ढोल और नगाड़ा की जोड़ी के साथ। आखरी आदमी शादी के जुलूस में लाल झंडा होता है जो दुल्हन का प्रतिनिधित्व करता है। किसी भी अन्य भारतीय शादी के भोजन की तरह दुल्हन के निवास पर पहुंचना
त्रुटिहीन सेवाओं और जातीय शैली के साथ। नाक की अंगूठी समारोह जिसे एन ~ नाथ समारोह के रूप में भी जाना जाता है, गढ़वाली शादी के अनोखे रीति-रिवाजों में से एक है।
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
In English
Ravi Paliwal Vlogs | Marriage Customs in Uttarakhand | Uttarakhand Dance & Travel
Hi Friends this is My First Blog, I am from Uttarakhand and my blog dedicated to all Uttarakhand lovers. Please Read & watch Now,